सैमसंग गैलेक्सी बड्स लाइव ट्रू वायरलेस इयरफोन्स 

इससे पहले आपने बहुत सारे बड्स देखे होंगे और इस्तेमाल भी किये है लेकिन आज मैं आपको सैमसंग गैलेक्सी बड्स लाइव के बारे में बताऊंगा  आज से पहले मैंने भी  ऐसे बड्स नहीं देखे है और हे ऐसे बड्स कभी इस्तेमाल किये है  हालांकि ये बड्स अभी भारत में उपलब्ध नहीं है लेकिन वैश्विक बाज़ार में ये उपलब्ध है  वैश्विक बाज़ार  में इसकी कीमत $169.9  है 

 बड्स live colour तीन कलर में उपलब्ध होगा 

·         मिस्टिक ब्लैक (mystic black)

·         मिस्टिक ब्रॉन्ज (mystic bronze)

·         मिस्टिक वाइट (mystic white)

hh    

image credit: cnet.com


बड्स Specification and Features

Galaxy buds live बीन के शेप जैसा है l Buds के चार्जिंग केस में यूएसबी टाइप-सी पोर्ट है।इसमें सपाट आधार वायरलेस चार्जिंग भी है और मैग्नेटिक चार्जिंग केस भी है  आप अपने galaxy buds live को सैमसंग नोट 20 अल्ट्रा के ऊपर रख कर वायरलेस चार्ज कर सकते है

ईयरफोन्स का वज़न 5.38  ग्राम है, जबकि चार्ज़िंग केस का वज़न 42.2  ग्राम है। सैमसंग  का कहना है कि 1  घंटे तक की बैटरी लाइफ देगा, वो भी सिर्फ 5  मिनट की चार्जिंग में देगा यूजर बिना रुकावट के 6 घंटे इस्तेमाल कर सकते है और 21 घंटे उसके चार्जिंग केस के साथ इस्तेमाल कर सकते है यह आपके कान के लिए बिलकुल आरामदायक और हल्का भी है  इसमें ट्रिपल माइक सिस्टम है l इसमें  मेन माइक्रोफोन है 

 Samsung galaxy buds live  के दोनों इयरबड्स में टच कंट्रोल दिया गया है यूजर्स चाहें तो टच कंटोल को पूरी तरह से बंद कर सकते हैं। इसमें एक्टिव नॉइस कैंसिलेशन को चालू  करने का फीचर भी दिया गया है l  इस buds live को इस्तेमाल करने के लिए एक ऐप भी बनाया गया है और उसमे इस्तेमाल करने का तरीका भी बताया गया है  इसके अलावा इसके ऐप में फाइंड माय इयरबड्स और इक्वलाइज़र के ऑप्शन भी दिए गए है 

 इसमें  AKG द्वारा साउंड  के साथ 12 मिमी स्पीकर भी इसमें दिया गया है  , दो इंटरनल और एक एक्सटर्नल माइक्रोफोन भी  दिए गए है एक्टिव नॉइस कैंसिलेशन के साथ इसकी बैटरी 6  घंटे और इसे बंद करने पर 21  घंटे चल पाएगी। यह वायरलेस चार्जिंग भी सपॉर्ट करेंगे। बड्स लाइव में वॉयस असिस्टेंस भी है , लाइव और डीप साउंड भी है

एंड्रॉइड 5.0 या उससे अधिक और 1.5 जीबी से अधिक रैम के साथ संगत स्मार्टफोन और टैबलेट। इसके अलावा iPhone7 या iOS 10 या बाद के मॉडल के साथ काम करेगा  पीसी के साथ विंडोज 10 अप्रैल 2018 अपडेट या नया चल रहा है उसमे ये काम करेगा 

wireless charging with samsung Note 20 ultra
credit: gsmarena,com


 बड्स Market competition

मार्केट में इसकी सीधी टक्कर ऐपल एयरपॉड्स से है।

 बड्स Price and availability in india

ग्लोबल मार्किट में  इसकी कीमत 169.9 डॉलर है भारत में इसकी कीमत 12,700-14,000 रूपए के आस पास होगी , ग्लोबल मार्किट में इसकी सेल 6 अगस्त से शुरू है जल्द ही ये भारत में भी उपलब्ध होगा