आज हम इस आर्टिकल मे आदित्य रंजन सर  [ssc cgl topper 2019 ] के बारे मे जानेंगे । आइये उनके बारे मे कुछ जानते हैँ.


आदित्य रंजन के बारे में

आदित्य रंजन सर एक प्रसिद्ध मैथ्स फैकल्टी हैं, जिन्होंने रैंकर्स गुरुकुल यू ट्यूब चैनल और इसके ऑफलाइन सेंटर के माध्यम से लाखों छात्रों को पढ़ाया है।

उनके छात्रों का चयन भारत के विभिन्न विभागों में किया जाता है। वह ऑनलाइन शिक्षा के क्षेत्र में सबसे तेजी से उभरते शिक्षक हैं। उनके मुफ़्त गणित और मार्गदर्शन वाले वीडियो को यूट्यूब  पर लाखों व्यूज मिल चुके हैं। उनके पास टीसीएस के नए सवालों को हल करने का एक अनूठा तरीका है। वह हमेशा प्रासंगिक और अद्यतन सामग्री पर ध्यान केंद्रित करता है।

उनकी कक्षाएं इंटरैक्टिव हैं और वे धैर्यपूर्वक अपने सभी छात्रों के संदेहों को दूर करते हैं। उनका चयन बहुत कम उम्र में ही हो गया था और उनके शब्द "सिलेक्टेड सिलेक्शन, सिलेक्शन दिलाएंगे '' अब तक छात्रों के बीच बहुत लोकप्रिय हैं। किसी भी सरकारी परीक्षा के लिए संपूर्ण गणित पाठ्यक्रम को पूरा करने का उनका नया अभिनव विचार है । 



आदित्य रंजन सर वर्तमान मे Central Excise Inspector की पोस्ट पर कार्यरत हैँ।आदित्य रंजन एक किसान परिवार से आते हैँ। आदित्य रंजन ने 2019 के एसएससी द्वारा कंडक्ट कराये गए सीजीयल (2019 ) के सबसे टफ शिफ्ट मे 644 नंबर 700 मे से लाकर इसको क्रैक कर दिया। ये रैंकर गुरुकुल युटुब चैनल पर बच्चों को एसएससी के लिए मैथ पढ़ाते हैँ, और वर्त्तमान में सर मुखर्जी नगर में ऑफलाइन क्लासेज भी लेते है। 


वर्तमान मे ये दिल्ली मे रहते हैँ। इन्होने अपनी प्राथमिक पढ़ाई अपने ही गांव के एक छोटे से स्कूल से पूरी की। ग्रेजुएशन करने के बाद ये एसएससी एग्जाम की तैयारी करने निकल पड़े। ये दिल्ली की मुख़र्जीनगर मे रहकर तैयारी करते थें। इनकी ऐज/उम्र लगभग 25 है।


आदित्य रंजन एक मैथ एक्सपर्ट हैँ, जो रैंकर्स गुरुकुल के ऑफिसियल चैनल पर एसएससी के लिए गणित पढ़ाते हैँ। ये एक इंटरटेनर और मोटीवेटर का काम भी करते हैँ। समय-समय पर ये बच्चों को मोटीवेट भी करते हैँ।


"60 दिन 60 मैराथन" के माध्यम से यू ट्यूब पर ऑनलाइन शिक्षा में एक बहुत बड़ी छाप छोड़ी है । 



परीक्षा उत्तीर्ण ( Exams Qualified by aditya ranjan sir)


सीजीएल (SSC CGL)

सीएचएसएल (SSC CHSL)

सीपीओ ( SSC CPO)

सीडीएस (3 बार) (SSC CDS 3TIMES)


Aditya Ranjan के परीक्षा में अंक 


गणित (MATHS)-50/50 

अंग्रेजी (ENGLISH) - 50/50

तर्क (REASONING) -50/50

और SSC CHSL 2019 में AIR - 114 के साथ चयनित हुए।

 - उन्होंने CGL 2019 PRE में समान स्कोर किया और MAINS (MATHS) में 227/200 और

SSC CGL 2019 में एक उत्पाद निरीक्षक के रूप में चयनित हुए ।


आदित्य रंजन सर की किताब 

अभी हाल हे में उन्होंने के फार्मूला बुक लांच किया है , जैसे हे ये फार्मूला बुक लांच हुआ बच्चो को बहुत ज्यादा पसंद आया।  पहले ये फार्मूला बुक 5000 बच्चो को मुफ्त में बाटी गयी अलग अलग परीक्षा केंद्रों पर SSC CGL MAINS 2021 के दौरान।  जो बच्चे बहुत दूर रहते थे और उनको ये किताब चाहिए थी तोह उन बच्चो के लिए सर ने ऐमज़ॉन (AMAZON) और फ्लिपकार्ट  (FLIKART) ,विक्रमजीत एप्लीकेशन (RG VIKRAMJEET APP) पर मात्र 150 रुपये में लांच कर दिया। आज हर बच्चे के ज़ुबाँ पर आदित्य सर है और उनकी ब्रह्मास्त्र फार्मूला बुक का नाम है। आने वाले समाय में सर की अपनी किताब भी मार्किट में लांच होने वाली है जिस पर अभी काम चल रहा है। आप इस फार्मूला बुक को टेलीग्राम से फ्री में डौन्लाड़ कर सकते है या फिर ऑनलाइन आर्डर कर सकते है। 



संपर्क करें

RG VIKRAMJEET APP - CLICK HERE

यू ट्यूब- RANKERS GURUKUL

टेलीग्राम - MATHS BY ADITYA RANJAN

इंस्टाग्राम-ADITYA_RANJAN

फेसबुक - MATHS BY ADITYA RANJAN

मेल-Mathsbyadityaranjan@gmail.com