Agarbatti Making Business Idea Hindi : अगरबत्ती का बिजनेस कैसे करे जाने, agarbatti manufacturing business, agarbatti manufacturing process, अगरबत्ती बनाने का तरिका, अगरबत्ती कैसे बनता है?, अगरबत्ती कैसे बनाया जाता है?, अगरबत्ती होलसेल प्राइस, How to start Incense stick Business.



नमस्कार दोस्तों, आपका स्वागत है मेरे ब्लॉग  में जिसमे आज का टॉपिक है Agarbatti Making Business Idea in Hindi (अगरबत्ती का बिजनेस कैसे करे जाने) जिसमे हम लोग अगरबत्ती के बिजनेस से जुडी सभी तरह के छोटी बड़ी कठिनाईओ के बारे जानेगे और उसे उसका समाधान भी इसमें बताएंगे।

हमारे देश में धार्मिक और समाजिक से जुड़े सभी तरह के काम के लिए अगरबत्ती की जरूरत पड़ती है अगरबत्ती हमारे समाज के लिए एक पवित्र चीज है जिसकी आवश्यकता लगभग हर घरो में होती है जिस कारण अगरबत्ती की मांग लगातार बढ़ती जा रही है इसी मांग को पूरा करने के लिए अगरबत्ती का बिजनेस करना आवश्यक है बहोत से लोग इस बिजनेस में हाथ अजमा रहे है इस मार्केट में छोटी कंपनियों के साथ बड़ी बड़ी कंपनिया भी है।

Agarbatti Making Business Idea Hindi

अगरबत्ती सामाजिक और धार्मिक कार्यो के आलावा भी बहोत से कामो के लिए इस्तेमाल किया है अगरबत्ती एक सुगंधित स्टिक होता है साथ ही कीटनाशी भी। अगरबत्ती जलाने के बहोत से फायदे है घरो में इससे हमेसा सकारात्मकता फैलती है और मन में कभी बुरे ख्याल नहीं आते। इसलिए अगरबत्ती का महत्व बहोत ज्यादा होने के कारण इसका बजार में भारी मांग है तो चलिए जानते है कि आप अगरबत्ती का बिजनेस कैसे करे सकते है।

अगरबत्ती के व्यापार की शुरुआत कैसे करे ?

दोस्तों अगरबत्ती के व्यापार को शुरू करने से पहले अगरबत्ती के बिजनेस से जुड़े सभी छोटे बड़े सावधानियों के बारे में रिसर्च कर प्लान बनाये और अपने बनाये गए प्लान पर ही काम करे। अगरबत्ती के व्यापार को करने के लिए मुख्य रूप से आपको अगरबत्ती बनाने आना चाहिए। अगर आपको अगरबत्ती बनाने नहीं आता है तो Agarbatti Making Business को नहीं कर सकते है इसलिए इसको बनाने की विधि आपको आनी चाहिए। इसके साथ ही आपको ऐसे कर्मचारी की तलाश करनी चाहिए जिसको अगरबत्ती बनाने आती हो और वह अगरबत्ती बनाने वाली मशीनों को सुचारु रूप से चलाने में नुपूर्ण हो।

अगरबत्ती बिजनेस योजना बनाये

दोस्तों किसी भी बिजनेस को सफल बनाने के लिए बिजनेस प्लान और योजना बनाने की आवश्यकता होती है जिसके जरिये ही आप अपने बिजनेस को मार्केट में सफल बना सकते है।

  • कम लागत में शुरू होने वाले बिजनेस आईडिया
  • आर्गेनिक फ़ूड स्टोर का बिजनेस कैसे खोले जाने ?
  • मछली पालन कैसे करे जानिए ?

अगरबत्ती का मार्केट रिसर्च कैसे करे ?

किसी व्यापार को मार्केट में लॉन्च करने से पहले उसके बारे में मार्केट रिसर्च करना आवश्यक है कि मार्केट में उस व्यापार की क्या वैल्यू है और उस बिजनेस की क्या कमाई है साथ में मार्केट में उस व्यापार को कौन कौन कर रहे है और किस लेवल पर कर रहे है और उसके लिए किस किस तरह के मशीनों की आवश्यकता होगी, साथ ही मशीने कैसे काम करती है। यह सब पूरी जानकारी आपके पास होनी चाहिए, उसके बाद ही अपना बिजनेस को शुरुआत करने का सोचे।

भविष्य में बढ़ने वाले शेयर जाने कौन कौन से है ?

अगरबत्ती बिजनेस के लिए जगह का चयन

सभी तरह के प्लान्स, योजनाए और मार्केट रिसर्च करने के बाद, अपने बिजनेस के लिए जगह का चुनाव करे। क्योकि एक अच्छी जगह ही एक बिजनेस को सफल बनाने में काफी होती है अच्छी जगह खोजने लिए आपको हर तरह का प्रयास करना चाहिए।

अगर हम अगरबत्ती के बिजनेस के लिए जगह की बात करे तो आपके पास 1000 से 1200 वर्ग फिट जगह होनी आवश्यक है। ताकि आप मशीने को आसानी से असेम्बल कर उसके जगह पर रख सकते है और साथ ही अगरबत्ती बनने के बाद उसे सूखाने के लिए बड़ा खुला स्थान होना आवश्यक है।

अगरबत्ती बनाने की विधि

दोस्तों अगरबत्ती मेकिंग बिजनेस में आपको अगरबत्ती बना कर सेल करने का व्यापार करना है जिसके आपको अलग अलग तरह का अगरबत्ती बनाने और उसको तैयार करने आना चाहिए साथ ही Agarbatti Manufacturing Process की पूरी जानकारी रखे और अपने कर्मचारी को भी सिखाये जिससे आपके बिजनेस में कोई दिक्क्त न आये।

अगरबत्ती व्यापार की शुरुआत करने के लिए लाइसेंस

दोस्तों अगर आप भारत देश में रहकर कोई भी छोटी बड़ी बिजनेस शुरू करना चाहते है तो आपको उस व्यापार के लिए लाइसेंस लेना होगा है बिना लाइसेंस के आप अगरबत्ती बनाने का बिजनेस नहीं कर सकते। यदि आप बिना लाइसेंस के इस बिजनेस को करते है तो आपको मार्केट में कोई भी आपका प्रोडक्ट नहीं लेगा और पकड़े जाने पर भारी जुर्माना भी लग सकता है। Agarbatti business with buyback agreement जरूर करे। अगरबत्ती के व्यापार की शुरुआत करने के लिए लगने वाले लाइसेंस नींम है –

  • Trade License
  • GST Registration
  • EPF Registration
  • Population Certificate

अगरबत्ती बनाने के लिए कच्चा मॉल कहा से ले ?

दोस्तों अगरबत्ती बनाने में इस्तेमाल होने वाली रॉ मटेरिअल लोकल बाजार से आसानी से मिल जाते है इसके अलावा अगरबत्ती स्टिक या फिर अगरबत्ती में लगने वाला स्टिक को भी आप बाजार से खरीद कर इस्तेमाल कर सकते है नहीं तो आप इसे बना कर उपयोग में ला सकते है जिसके लिए आपको स्टिक मेकिंग मशीन का प्रबंध करना पड़ेगा। अगरबत्ती बनाने में लगने वाला कच्चा मॉल निन्म है –

  • बैंम्बू स्टिक्स
  • रॉ बैम्बू स्टिक्स
  • पैकेजिंग मटेरिअल
  • अलग अलग कलर के पाउडर
  • चंदन का तेल
  • सुगंध आदि

अगरबत्ती बनाने के लिए मशीन

दोस्तों अगर आप अगरबत्ती का बिजनेस को बड़े स्तर पर करना चाहते है तो इसके लिए मशीनों की आवश्यकता तो पड़ेगी ही। बिना मशीन के आप अगरबत्ती का बिजनेस नहीं कर सकते है मार्केट में अगरबत्ती मेकिंग मशीन अलग अलग प्रकार के होते है जिसमे से आपको अपने बजट और मशीन के उन्नत के अनुसार मशीन का चयन कर इस्तेमाल कर सकते है।

Agarbatti Manufacturing Business – बजार में आपको ज्यादा तर दो तरह के मशीने मिलती है पहली मैन्युअल और दूसरी आटोमेटिक, दोनों ही मशीने अपने आप में बेस्ट है फर्क बस इतना है कि ऑटोमैटिक मशीन में आपको ज्यादा मेहनत करने की जरूरत नहीं पड़ती, यह मशीन ऑन करने के बाद खुद से ही काम करती है। और मैन्युअल मशीन में आपको पैदल सिस्टम मिलता है जो बिना बिजली के भी काम कर सकती है और आपको उच्च स्तर में उत्पादन करके देगी।

अगरबत्ती का कितना स्टॉक रखे

अगरबत्ती के स्टॉक की बात करे तो यह आपके व्यापार करने के ऊपर निर्भर करती है यदि आपका व्यापार सुचारु रूप से मार्केट में चल रही है तो आप अपने ग्राहक के मांग के हिसाब से स्टॉक रख सकते है और जरूरत के समय कमी को पूरा कर सकते है।

अगरबत्ती बिजनेस में कुल लागत

अगर आप बड़े स्तर पर Agarbatti Making Business करना चाहते है तो आपको बड़े बड़े मशीनों की जरूरत पड़ेगी जिसमे आपको 2 से 3 लाख तक का खर्चा आ सकता है इसके अलावा पैकेजिंग के लिए और साथ में बिजली, पानी, और कर्मचारी का सैलरी आदि।

यदि आप जगह को किराये पर लिए है तो उसका किराया अलग और खुदका है तो आपको कम खर्चा आ सकता है लेकिन मै अगर कुल बजट की बात करू तो आपको इसके लिए लगभग 4 से 5 लाख तक लग सकता है।

अगरबत्ती के बिजनेस में होने वाला कुल मुनाफा

घर में बैठे बिजनेस करके पैसा कमाना चाहते है तो आप अगरबत्ती का बिजनेस कर सकते है इसमें आपको आपके उत्पादन और ग्राहक के मांग के हिसाब से मुनाफा होता है। यदि आपका अगरबत्ती का उत्पादन हर दिन 100KG है तो आप दिन के 1500 से लेकर 2000 तक आसानी से कमा सकते है लेकिन यदि आपका उत्पादन 500 KG से ज्यादा है तो आप प्रति दिन का मुनाफा निकाल लीजिये।

FAQ

  1. Q. अगरबत्ती के बिजनेस में होने वाला कुल मुनाफा

    Ans: यदि आपका अगरबत्ती का उत्पादन हर दिन 100KG है तो आप दिन के 1500 से लेकर 2000 तक आसानी से कमा सकते है लेकिन यदि आपका उत्पादन 500 KG से ज्यादा है तो आप प्रति दिन का मुनाफा निकाल लीजिये।

  2. Q. अगरबत्ती बिजनेस में कुल लागत

    Ans: यदि आप जगह को किराये पर लिए है तो उसका किराया अलग और खुदका है तो आपको कम खर्चा आ सकता है लेकिन मै अगर कुल बजट की बात करू तो आपको इसके लिए लगभग 4 से 5 लाख तक लग सकता है।

  3. Q. अगरबत्ती बनाने के लिए कच्चा मॉल ?

    Ans: 1. बैंम्बू स्टिक्स
    2. रॉ बैम्बू स्टिक्स
    3. पैकेजिंग मटेरिअल
    4. अलग अलग कलर के पाउडर
    5. चंदन का तेल
    6. सुगंध आदि

  4. Q. Agarbatti Making Business Idea Hindi?

    Ans: अगरबत्ती सामाजिक और धार्मिक कार्यो के आलावा भी बहोत से कामो के लिए इस्तेमाल किया है अगरबत्ती एक सुगंधित स्टिक होता है साथ ही कीटनाशी भी। अगरबत्ती जलाने के बहोत से फायदे है घरो में इससे हमेसा सकारात्मकता फैलती है