amit bhadana
 

अमित भड़ाना भारत के बड़े यूट्यूबर में से एक है

 अमित भड़ाना भारत के दूसरे सबसे ज्यादा सब्सक्राइबर पाने वाले यूट्यूबर है , आज इनके यूट्यूब चैनल पर 21.1 मिलियंस सब्सक्राइबर है। बच्चे से लेकर बड़े भी इनके वीडियोस को बहुत पसंद करते है। अमित भड़ाना कि वीडियो सबसे अलग होती है क्योकि अमित अपने वीडियोस में कभी भी गाली या कोई अश्लील शब्द का प्रयोग नहीं करते है। इनकी हर वीडियो यूट्यूब पर ट्रेंड में रहती है , अमित हर बार कुछ नया करते है अपने वीडियोस को बेहतरीन करने के लिए। इनकी हर वीडियो में एक नया डायलॉग होता है। अमित खुद हे अपने वीडियोस के स्क्रिप्ट लिखते है और खुद हे एडिट करते है। 

अमित को बचपन से क्रिकेट खेलने का बहुत शौक था, वो एक क्रिकटर बनना चाहते थे लेकिन उनके चाचा को ये बिलकुल भी पसंद नहीं था। उनके चाचा चाहते थे की अमित एक वकील बने और परिवार का नाम रौशन करे। अमित ने अपनी पहली वीडियो फेसबुक पर पोस्ट की , उस वीडियो को काफी लोगो ने पसंद किया लेकिन कुछ लोगो ने अमित को कहा की यूट्यूब में कोई सक्सेस नहीं है। अपने दोस्तों के मदद और प्रोत्साहन से अमित रुके नहीं सुर वीडियोस बनाते गए।


 अमित भड़ाना का जीवन 

अमित का जन्म 7 सितम्बर 1994 को दिल्ली में हुआ था। अमित का जन्म एक गुर्जर परिवार में हुआ था , 1999 में इनके पिता ने इनका साथ छोड़ दिया , उसके बाद उनके परिवार में उनकी माँ , दादी और चाचा रहते है। अमित की परवरिश उनके चाचा जी ने की है। बचपन से ही अमित एक साधारण वयक्ति रहे है और इनका स्टाइल बिलकुल देसी है मतलब इतना नाम कमाने के बाद भी कोई दिखावा नहीं करते है। अमित दिल के बहुत साफ़ आदमी है , इन्होने आज तक कोई ऐसी वीडियो नहीं बनायीं है जिससे किसी को कोई दिक्कत हो। 

अमित ने अपनी पढाई यमुना विहार स्कूल से पूरी की है और इसके बाद इनको लॉ बहुत पसंद था इसिलए इन्होने ने वकालत की डिग्री हासिल की है। अमित वीडियो बनाने के साथ साथ बॉलीवुड मूवीज को प्रमोट करने का काम भी करते है ,हालही में अक्षय कुमार की फिल्म गुड न्यूज़ और अजय देवगन की फिल्म को प्रमोट करने के लिए उनके साथ वीडियो भी बनाया था जिसे लोगो द्वारा बहुत पसंद किया गया। अमित के 10 मिलियन सब्सक्राइबर पुरे होते ही अमित ने एक गाना रिलीज़ किया था जिसका नाम "परिचय" था , इस वीडियो में उन्होंने अपना अब तक का जीवन परिचय दिया है। 


अमित भड़ाना अपने डॉयलोग्स से बहुत लोकप्रिय है , हर वीडियो में एक नया डीएलओगे देखने को मिलता है। 

अमित भड़ाना के कुछ फेमस डायलॉग :

  • मास्टर भी नु कहते है इसे ना पढ़ना, नाम है इसका अमित भड़ाना। 
  • ना कोई गुरूर, ना कोई कसूर, इसीलिए तो है आजकल अमित भड़ाना मशहूर।
  • छोड़ दिए वो सारे धंधे, जिसके अंजाम थे गंदे, अब कुछ दिन नेक काम में बिताएंगे, सर्दी आने पर ही नयी लड़की पटायेंगे।
  • तेरे भाई ने कर दी जिम शुरू ,जिसको चाहे उसको लपेट दु। 
  • काम करूँगा थोड़ा थोड़ा,कैसे हो रहा है तू भाई पे चौड़ा। 
  • ताले में लगे है चाबी और देख वो रही तेरी भाभी। 
  • अरे भाई! ये तो जिंदगी की सबसे बड़ी जंग है,अंग्रेजी में अपना हाथ तंग है।
  • बेसक दिखने में हूँ मैं लोफर, लेकिन हु में CBSE टॉपर।